SRH vs MI: आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में SRH टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। पहले खेलने उतरी मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली है। इस असरदार पारी के दम पर रोहित शर्मा ने आईपीएल में 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
रोहित शर्मा इस लीग में 6 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर ये कमाल कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने 232 वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया है। वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी हैं, जिन्होंने इस टीम के लिए 5 बार चैंपियन बनाया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज