नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। आईपीएल का एक-एक मैच इसकी बानगी पेश करता नजर आ रहा है। सन राइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में इतनी शानदार जीत दर्ज की कि कप्तान डेविड वॉर्नर खुशी से उछल पड़े।
मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी
SRH को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन DC के गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन दिए और अपनी टीम को 7 रन से दमदार जीत दिला दी। आखिरी ओवर में बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर और मार्को जेनसन एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। जैसे ही जेनसन मुकेश की आखिरी बॉल पर हिट लगाने से चूके, डगआउट में खड़े कप्तान डेविड वॉर्नर खुशी से फूले नहीं समाए।
वॉर्नर इस जीत से इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने जेनसन को आखिरी बॉल मिस करते ही लंबी छलांग लगाई और जोश से लबरेज एक्सप्रेशन देने लगे। वे दौड़कर अक्षर पटेल के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इधर, मुकेश कुमार आखिरी बॉल डालने के बाद क्रीज पर बैठ गए। उन्हें साथी खिलाड़ियों ने खूब बधाई दी। ईशांत शर्मा भी मुकेश की पीठ थपथापते हुए नजर आए। दरअसल, वॉर्नर की खुशी इसलिए भी जायज है क्योंकि उन्होंने लगातार 5 हार के बाद शानदार वापसी की है। कैपिटल्स दो लगातार मैचों में जीत के बाद हालांकि 4 अंक के बाद सबसे नीचे है, लेकिन उसके पास अभी 7 और मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में वह टूर्नामेंट में जीत की लय बरकरार रखती है तो प्लेऑफ में जा सकती है।