Shreyas Iyer Dropped T20 Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आ गया है। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कई खिलाड़ियों का टी20 टीम से पत्ता कट गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों सीरीज में खेलने वाले श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि श्रेयस का प्रदर्शन उतना खराब भी नहीं रहा है लेकिन अब टी20 टीम से पत्ता कटने के बाद ये बड़ा सवाल है कि क्या आगे टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रेयस टीम में जगह बना पाएंगे?
क्या टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रेयस को मिलेगी जगह?
अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। इस सीरीज के बाद टी20 विश्व कप 2024 के लिए लगभग टीम तय हो जाएगी। जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहेगा उनको आगे विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के पास टी20 विश्व कप 2024 से पहले महज 2 टी20 मैच बचेंगे। श्रेयस अय्यर को इस टी20 सीरीज से ड्रॉप करने के बाद कहीं न कहीं लग रहा है कि उनके लिए टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना काफी मुश्किल होगा।
ये भी पढ़ें:- IND Vs AFG: संजू सैमसन की टी20 क्रिकेट में वापसी, फैंस हुए खुश; सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन
आईपीएल में करना होगा साबित
अब श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल 2024 में इस बार श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले हैं। अगर अब श्रेयस अय्यर को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में जगह बनानी है तो उनको आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। अगर आईपीएल 2024 श्रेयस अय्यर के लिए अच्छा रहता है तो फिर से उनकी टी20 टीम में वापसी हो सकती है। फिलहाल श्रेयस अय्यर के लिए आगे की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है।