ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। विराट हर मैच में टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की, अब फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी है। दरअसल शोएब शो के दौरान ये बोल रहे थे कि, कैसे विराट कोहली को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करनी चाहिए।
क्या बोले शोएब मलिक
पाकिस्तानी टीवी चैनल ए स्पोर्ट्स के 'द पवेलियन' शो के दौरान मलिक ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों वसीम अकरम और मिस्बाह-उल-हक की उपस्थिति में कोहली की बल्लेबाजी का विश्लेषण किया और बताया कि "वह कभी-कभी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी परेशानी में आ जाते है।" मलिक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें कोहली के प्रशंसकों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर शोएब मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि, "शोएब मलिक, विराट कोहली को बल्लेबाजी करना सिखाने के लिए धन्यवाद; अब कृपया अमिताभ बच्चन को भी अभिनय सिखाएं।''
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 का लक्ष्य, रचिन रवींद्र ने जड़ा शानदार शतक
ट्रोलिंग के बाद अब शोएब मलिक ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसको लेकर शोएब मलिक का कहना है कि, "दुनिया में एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है जिसकी कोई कमजोरी न हो। चाहे उसने एक लाख रन ही क्यों न बनाए हो।"
आगे ट्रोलर्स को जवाब देते हुए मलिक ने कहा कि, "जब स्पिनर का सामना करते समय आपके पैर आगे बढ़ते हैं, तो जैसे ही गेंद अंदर आती है, उसे आसान नहीं लगता। मैंने यह नहीं कहा कि वह नहीं जानता कि कैसे खेलना है। मैंने कहा कि वह थोड़ा असहज हो जाता है। बस इतना ही। अगर आपने पूरा शो देखा होता तो आपको पता होता कि मैं हमेशा उनकी तारीफ करता हूं। वह महान लोगों में से एक हैं।"
विराट-बाबर को लेकर कही बड़ी बात
विराट और बाबर को लेकर मलिक ने बताया कि, "बाबर को कुछ चुनिंदा स्पिनरों का सामना करने में दिकक्त होती है। इसके विपरीत, विराट को लगभग हर स्पिनर के साथ इस चुनौती का सामना करना पड़ता है। हालांकि, विराट अक्सर आक्रामक शॉट-मेकिंग का सहारा लेकर इस दबाव को कम करते हैं। अगर बाबर भी इसी तरह का दृष्टिकोण अपना सकता है और अधिक आक्रामक तरीके से खेलना शुरू कर सकता है, तो वह बेहतर होगा।"