TrendingUP T20 League 2024Paris Paralympics 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

शिवम दुबे ने युवराज सिंह वाली एलीट लिस्ट में बनाई जगह, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

Shivam Dube Joins Yuvraj Singh Elite List: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।

Edited By : Pushpendra Sharma | Jan 15, 2024 06:00
Share :
Shivam Dube Yashasvi Jaiswal expected to get BCCI Annual Contract Reports (Image- X)

Shivam Dube Joins Yuvraj Singh Elite List: भारत के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे की अक्सर युवराज सिंह से तुलना होती रहती है। रविवार को उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी कर एक बार फिर युवी की याद दिला दी।

युवराज की तरह खब्बू बल्लेबाज ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 5 चौके-4 छक्के ठोक 196.88 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। इस तूफानी पारी के साथ ही शिवम दुबे युवराज सिंह वाली एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।

50 रन और एक विकेट लेने वाली दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बने शिवम दुबे

शिवम दुबे ने दूसरे टी-20 के दौरान खास रिकॉर्ड बनाया। वह एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 रन और एक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे ऑलराउंडर बन गए। इस मामले में शीर्ष पर युवराज सिंह हैं। जिन्होंने तीन बार ये कारनामा किया है।

शिवम दुबे 2 बार ये कारनामा कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं। जिन्होंने दो बार ऐसा किया है। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक-एक बार ये कारनामा किया है।

शिवम दुबे की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई को अपना शिकार बनाया। सातवें ओवर में दुबे ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उन्होंने कुल 3 ओवर किए और 36 रन देकर 1 विकेट निकाला।

बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभर रहे हैं शिवम दुबे

वहीं पहले टी-20 मुकाबले की बात करें तो दुबे ने 2 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने इब्राहिम जादरान को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर आउट किया था। कुल मिलाकर शिवम दुबे एक किफायती और बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर उभर रहे हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी-20 मुकाबले में वह अपनी लय को बरकरार रखने में कितना कामयाब होते हैं। तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 6,6,6: शिवम दुबे ने नबी की बॉल को बना दिया ‘हेलिकॉप्टर’, रोहित-विराट का रिएक्शन वायरल 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर 

ये भी पढ़ें:- Ishan Kishan के खिलाफ हुए दिग्गज खिलाड़ी, एक फैसले से मुश्किल में करियर

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में किसे करनी चाहिए कप्तानी, युवराज सिंह ने दिया सटीक जवाब

ये भी पढ़ें: IND vs AFG: विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, पूरी टीम को भुगतना पड़ा खामियाजा

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 15, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version