TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Babar Azam Shaheen Afridi: शाहीन-बाबर के बीच हो गई दोस्ती, अफरीदी ने कही- दिल छू लेने वाली बात

Babar Azam Shaheen Afridi: एशिया कप गंवाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और गेंदबाज शाहीन में अनबन की खबरें सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में दोनों खिलाडियों के बीच बकझक हो गई थी। अब, इन्हीं सब खबरों के […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 19, 2023 20:32
Share :
shahee afridi haris rauf ban vs pak odi world cup 2023

Babar Azam Shaheen Afridi: एशिया कप गंवाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और गेंदबाज शाहीन में अनबन की खबरें सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में दोनों खिलाडियों के बीच बकझक हो गई थी। अब, इन्हीं सब खबरों के बीच शाहीन अफरीदी का पहला रिएक्शन सामने आया है।

चेस खेलते नजर आए शाहीन और बाबर (Babar Azam-Shaheen Afridi)

बाबर आजम के विवाद की खबरों के बीच धाकड़ पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में शाहीन बाबर आजम के साथ चेस खेलते नजर आए। फोटो को पोस्ट करते हुए शाहीन अफरीदी ने कैप्शन में लिखा- फैमिली और रेड हर्ट वाला इमोजी। अब, शाहीन के इस पोस्ट के बाद फैन्स को ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है और सब कुछ ठीक है।

यह भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर के बाद रजनीकांत को मिला गोल्डन टिकट

क्या था मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप में श्रीलंका से हार के बाद बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे, तभी कुछ बात पर असहमती जताते हुए शाहीन अफरीदी ने कुछ कहा था। इसके बाद बाबर आजम गुस्सा हो गए और दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया। खबरों के अनुसार शाहीन का कहना था कि बाबर को उन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना चाहिए जिन्होंने मैच में अपना बेस्ट दिया।

बहरहाल शाहीन के नए पोस्ट से लग रहा है कि अब बाबर के साथ उनकी किसी तरह का विवाद नहीं है और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आपको बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने भारतीय सरजमीं पर आने वाली है। फिलहाल विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Sep 19, 2023 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version