Sara Tendulkar, IND vs BAN Pune: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी जिसमें भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने भी 53 रनों का योगदान दिया था। इस मैच के दौरान स्टैंड में मौजूदा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सोशल मीडिया पर हमेशा की तरङ फिर से लोगों ने सारा और शुभमन को रिलेट करना शुरू कर दिया।
आपको पता ही होगा अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें सामने आती हैं। भारत के मैच के दौरान भी जिस वक्त सारा मैदान पर दिखीं तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शुभमन को लेकर पोस्ट करना शुरू कर दिए। उसी बीच एक पोस्ट ऐसा भी था कि शुभमन जिस ब्लैक टी शर्ट वाले शख्स के साथ बैठी हैं वो शुभमन गिल का दोस्त है। हालांकि, तब इसे एक फालतू पोस्ट समझा जा रहा था। लेकिन मैच के बाद सारा की एक इंस्टा स्टोरी ने पूरा राज खोल दिया, कि आखिर कौन था वो शख्स।
यह भी पढ़ें:- IND vs BAN: शुभमन गिल के सिक्स पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल, सोशल मीडिया पर हुई हलचल
[caption id="attachment_398516" align="aligncenter" ] Sara Tendulkar Story (Left), Shubman Gill Insta Friend (Right)[/caption]
कौन था शुभमन गिल का वो 'बेस्ट' फ्रैंड?
सारा तेंदुलकर मैच के दौरान स्टेडियम में दिखीं थीं। उन्होंने मैच के बाद फोटो इंस्टा स्टोरी पर सभी को टैग करते हुए शेयर की जो उस फोटो में थे। उसमें से वो ब्लैक टी शर्ट वाला शख्स भी था जो इंस्टाग्राम पर अपना नाम @jugnuuuu-13 लिखता है। उनका पूरा नाम खुशप्रीत सिंह औलख है। खास बात यह है कि शुभमन गिल इस आईडी को फॉलो करते हैं। अगर गिल की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 8.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह गिने-चुने 251 लोगों को फॉलो करते हैं। उनमें से एक हैं खुशप्रीत सिंह। यानी मैच के दौरान वायरल हुआ बेस्ट फ्रैंड वाला पोस्ट कहीं ना कहीं सच साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- विराट का शतक रोकने के लिए जानबूझकर गेंदबाज ने फेंकी वाइड? बांग्लादेश के कप्तान ने बताया पूरा सच
शुभमन के सिक्स पर झूम उठी थीं सारा
अगर मैच के दौरान की बात करें तो शुभमन गिल ने 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। इस पारी में जब गिल ने छक्के लगाए तो सारा तेंदुलकर के ऊपर भी कैमरे की नजर गई थी। इस मौके पर सारा खुशी से झूमकर तालियां बजाती दिख रही थीं। इसके बाद फिर क्या सोशल मीडिया पर फिर यूजर्स को रिलेट करने का मौका मिल गया। अब सारा तेंदुलकर की इस इंस्टा स्टोरी ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फिर से सारा और शुभमन को लेकर बहुत सारी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, कभी भी इन दोनों की तरफ से खुद इसको लेकर कुछ भी ना बोला गया ना ही पोस्ट किया गया।