नई दिल्ली: नेपाल के 22 वर्षीय लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। लामिछाने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को ओमान के खिलाफ एसीसी मेन्स प्रीमियर कप मैच में अपने 42वें वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
राशिद खान और मिचेल स्टार्क को पछाड़ा
इसी के साथ लामिछाने ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने मार्च 2018 में 44 एकदिवसीय मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 52 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था। ACC प्रीमियर लीग के सातवें मैच में संदीप ने शानदार गेंदबाजी की और 8 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। नेपाल ने इस मुकाबले में 84 रन से शानदार जीत दर्ज की।
1 अगस्त 2018 को किया था वनडे डेब्यू
लामिछाने ने 1 अगस्त 2018 को अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उनकी उम्र उस वक्त महज 17 साल थी। इससे पहले 15 साल के लामिछाने ने MCC टीम के दौरे के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। एमसीसी के लिए खेल रहे हांगकांग के विकेटकीपर स्कॉट मैककेनी को लामिछाने ने दो बार आउट किया। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने समर क्लब क्रिकेट खेलने के लिए सिडनी बुला लिया था।
लग चुका है रेप का आरोप
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लामिछाने 2016 अंडर -19 विश्व कप, बांग्लादेश में खेले। जहां वह आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट सहित 6 मैचों में 14 विकेट लेकर नेपाल के प्रमुख विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। 17 साल की उम्र में वह अपने देश के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्हें आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स से 20 लाख रुपये में खरीदा। पिछले साल लामिछाने को हाल ही रेप के आरोप में जेल जाना पड़ा था। हालांकि कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है।