SA20, 2023: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग का आज दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पार्ल रॉयल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने हैं। डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, टॉस हारकर पार्ल रॉयल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है।
इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फ्लॉप रहे। उन्होंने 13 गेंद में 3 रन बनाए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। जेसन रॉय को तेज गेंदबाज Hardus Viljoen ने चारों खाने चित कर दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद को पूरी तरह मिस करते हुए रॉय क्रीज पर ही गिर पड़े और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।
अगर मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं। Wihan Lubbe ने 57, जोस बटलर 35 और डेविड मिलर ने 28 रनों का योगदान दिया। अब डरबन सुपर जायंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने होंगे।