Keshav Maharaj Injury Update: दक्षिण अफ्रीका की टीम को गुड न्यूज मिल गई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान तीन खिलाड़ियों की चोट का अपडेट जारी किया है। केशव महाराज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चोट से वापसी करने के कगार पर हैं। यह साउथ अफ्रीका के लिए शानदार खबर है। स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बचे मैचों और उसके बाद वनडे सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
मार्च में लग गई थी चोट
मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान केशव महाराज के बाएं पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने हाल ही में पीटरमैरिट्सबर्ग में टस्कर्स के खिलाफ डॉल्फिन के 50 ओवर के मैच में भाग लिया। ऐसा उनकी अपनी फिटनेस को देखने के लिए किया था। जहां साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी महाराज की वापसी से खुश हैं, वहीं दो खिलाड़ियों को चोट की खबरें सामने आई हैं।
सिसंदा मगाला और वेन पार्नेल की चोट बढ़ी
वहीं सिसंदा मगाला घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। स्कैन में चोट का पता चलने के बाद मेडिकल टीम रविवार को तीसरे टी20 मैच में उनकी निगरानी करेगी। वहीं दूसरी ओर वेन पार्नेल के बाएं कंधे की चोट दोबारा उभर आई है। स्कैन किए जाने के बाद सीएसए की ओर से जल्द ही अपडेट सामने आ सकता है।
अच्छी नहीं रही शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज की बात की जाए तो इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें पहले टी-20 मैच में 111 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने 49 में से नाबाद 92 और टिम डेविड ने 28 में 64 रन ठोक विस्फोटक बल्लेबाजी की। 227 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 115 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर तनवीर संघा ने अपने पहले टी20 मैच में 31 रन पर 4 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों टीमें शुक्रवार को डरबन में दूसरा टी-20 मैच खेल रही हैं। T20I श्रृंखला के बाद टीमें गुरुवार, 7 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।