SA vs AFG ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला आज यानी 10 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सेमीफाइनल पर तो ज्यादा असर नहीं डालेगा, बावजूद इसके यह काफी अहम है। अफगानिस्तान के लिए वैसे तो सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं, लेकिन अफगानिस्तान की कोशिश जरूर होगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया जाए। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है, फिर भी यह मुकाबला उसके लिए काफी अहम होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: एडम गिलक्रिस्ट ने बताया भारत को हराने का तरीका, 4 खिलाड़ियों से दी बचने की सलाह
अफ्रीका के लिए क्यों अहम है मुकाबला
बता दें कि साउथ अफ्रीका अभी तक खेले गए विश्व कप के 8 मुकाबले में से 6 मैच जीत चुका है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी 8 में से 6 मैच जीता है, लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण वह तीसरे स्थान पर है। अगर साउथ अफ्रीका आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता, है तो वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर ही रह जाएगा। वहीं, अगर साउथ अफ्रीका आज का मुकाबला गवा देता है और ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मुकाबला जीत जाता है, तो अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से नीचे चला जाएगा। ऐसे में साउथ अफ्रीका किसी भी कीमत पर आज का मुकाबला अपने नाम करने की सोच से उतरेगा।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: बड़ा खुलासा! हार मान चुके थे Maxwell, कहा- ‘मुझे रिटायर होना है’, फिजियो की सलाह से हुआ कमाल
16 नवंबर को अफ्रीका का सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमें मुकाबला हारे या फिर जीते, लेकिन प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर ही रहेगी। ऐसे में यह तय है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे और यह मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। यहां से जो भी टीमें मुकाबला जीतेगी, वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।