Ruturaj Gaikwad Birthday: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन के मौके पर रुतुराज गायकवाड़ को फैंस और क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों द्वारा शुभकामनाएं मिल रही है। रुतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे में हुआ था। रुतुराज को रॉकेट राजा भी कहा जाता है। हालांकि फिलहाल रुतुराज चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन जल्द ही गायकवाड़ फिट होकर टीम में वापसी करेंगे। रुतुराज टीम इंडिया का एक उभरता हुआ सितारा है। उन्होंने बहुत ही कम समय में क्रिकेट जगत में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर एक अलग पहचान बना ली है।
एशियन गेम्स में भारत को जिताया गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स 2023 में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया। एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में थी। इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और भारतीय टीम ने फाइनल मैच को जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। एशियन गेम्स में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था क्योंकि सीनियर खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी में व्यस्त थे।
एक ओवर में लगा चुके हैं 7 छक्के
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में रुतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे। इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले रुतुराज भारत के पहले खिलाड़ी बन गए थे। इस मैच में गायकवाड़ ने 220 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान गायकवाड़ ने 16 छक्के और 10 चौके लगाए थे।
आईपीएल में ऑरेंज कैप विनर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते है। आईपीएल 2021 में रुतुराज ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। इस सीजन गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। जिसके चलते उनको ऑरेंज कैप भी मिली थी। इसके अलावा रुतुराज टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर भी हैं। गायकवाड़ टी20 क्रिकेट की 116 पारियों में ये रिकॉर्ड हासिल किया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गायकवाड़ शतक भी जड़ चुके हैं।