RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत में ही हार की हैट्रिक लगा दी है। दिल्ली लगातार तीसरा मुकाबला हार गई। वहीं राजस्थान की टीम ने एक बार फिर जीत के ट्रैक पर वापसी कर ली है। राजस्थान की टीम अपना पिछला मुकाबला बेहद क्लोज जाकर हार गई थी। लेकिन इस मैच में उसे जीत मिली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने शानदार बॉलिंग की।
चहल के जाल में फंसे अक्षर
युजवेंद्र चहल ने आज कसी हुई गेंदबाजी की है उन्होंने दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका तक नहीं दिया। अक्षर पटेल ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर आगे निकलकर तेज शॉट खेलने की कोशिश की थी। लेकिन वह पूरी तरह से गच्चा खा गए और विकेटकीपर संजू सैमसन ने उनके स्टंप उड़ा दिए।
आज के मैच में युजवेंद्र चहल एक बार फिर शानदार लय में नजर आए। चहल ने 4 ओवर में 27 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। जिससे दिल्ली की टीम एक दम से बैकफुट पर आ गई। वहीं राजस्थान के दूसरे गेंदबाजों ने भी शानदार बॉलिंग की है। ट्रेंड बोल्ड ने 3 रविचंद्रन अश्विन 2 और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।