नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से कई दिलचस्प नजारे सामने आते हैं और आईपीएल इन मजेदार मोमेंट्स की एक बानगी है। आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा छक्का ठोका, जिसे देख चीयरलीडर्स में भगदड़ मच गई। ये नजारा सातवें ओवर में देखने को मिला।
खुद को बॉल से बचाने के लिए भागीं
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने जैसे ही इस ओवर की चौथी गेंद डाली, जायसवाल ने रिवर्स स्वीप का शॉट बनाया और स्क्वेयर की बाउंड्री की ओर करारा छक्का ठोक डाला। इधर, बॉल हवा में उड़कर बाउंड्री की ओर जाने लगी तो यहां खड़ीं चीयरलीडर्स में भगदड़ मच गई। वे खुद को बॉल से बचाने के लिए इधर-उधर भागती नजर आईं। एक चीयरलीडर तो अपने सिर को दोनों हाथों से पकड़कर भागने लगी। हालांकि गनीमत ये रही कि वे समय रहते दूर हो गईं और किसी को इससे चोट नहीं लगी।
मैच की बात करें तो ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 8 चौके-4 छक्के ठोक 77 रन जड़े। जोस बटलर 27, संजू सैमसन 17 और शिमरॉन हेटमायर 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ध्रुव जुरेल ने तूफान मचाते हुए 15 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 34 रन जड़े। देवदत्त पडिक्कल ने 13 गेंदों में 27 रन की शानदार पारी खेली। जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में आरआर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। CSK के लिए तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं महीश थीक्षाणा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।