T20 World Cup 2024: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया है और सभी युवा खिलाड़ी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। बीसीसीआई अब टी20 विश्व कप 2024 को लेकर टीम को तैयार करने की कोशिश कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार टी20 क्रिकेट से दूरियां बनाते हुए दिखाई दे रहे है।
टी20 विश्व कप 2023 के बाद से इन दोनों खिलाड़ियों ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वहीं दूसरी तरफ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है इन दोनों खिलड़ियों को 2024 का टी20 विश्व कप खेलना चाहिए। हालांकि इसको लेकर रोहित और विराट क्या सोच रहे हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या साउथ अफ्रीका में इतिहास बदल पाएंगे रोहित शर्मा? टेस्ट सीरीज सबसे बड़ी चुनौती
रोहित-विराट ने एक बार फिर बनाई टी20 क्रिकेच से दूरियां
30 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने तीनो फॉर्मेट की टीमों का ऐलान किया है। टी20 टीम के स्क्वॉड को देखकर फैंस एक बार फिर से ऐहारन हो गए है। क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बाहर है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने वाइट बॉल क्रिकेट में बीसीसीआई से आराम मांगा है। जिसके बाद अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित और विराट टी20 विश्व कप 2024 को खेलना नहीं चाहते हैं। अगर सच में ऐसा होता है तो फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
टी20 विश्व कप में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव की भी जरुरत
जहां एक तरफ अब बीसीसीआई टी20 विश्व कप के लिए अपनी युवा टीम को तैयार कर रही है तो वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम में रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भी जरुरत होगी। क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी दबाव को अच्छे से झेलना जानते है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भी टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर फैसला रोहित और विराट पर ही छोड़ रखा है। अब जल्द ही इन दोनों खिलाड़ियों को ये साफ करना होगा कि वे क्या सच में टी20 विश्व कप खेलना चाहते है या नहीं।