Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

क्या T-20 फॉर्मेट से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के बाद से कोई T20 का मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या तब से ही टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। बड़ा सवाल ये कि […]

Rohit Sharma T20 Retirement
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के बाद से कोई T20 का मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या तब से ही टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। बड़ा सवाल ये कि क्या रोहित शर्मा को अब टीम में जगह मिल पाएगी या फिर वे खुद ही संन्यास ले लेंगे? भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान ने संन्यास की अटकलों पर अपनी बात रखी है।

खारिज की संन्यास की बात 

रोहित शर्मा ने संन्यास की किसी भी बात को खारिज कर दिया है। हिट-मैन का कहना है कि उनका लक्ष्य अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 विश्व कप 2024 खेलना है। भारतीय कप्तान ने रविवार को संकेत दिया कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का इंतजार कर रहे हैं। जिसकी मेजबानी अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की ओर से संयुक्त रूप से की जाएगी।

यूएसए में वर्ल्ड कप के लिए तैयार 

रोहित ने अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा- यहां यूएसए आने का एक और कारण है। जैसा कि आप जानते हैं विश्व कप आ रहा है। जून में दुनिया के इसी हिस्से में टी20 वर्ल्ड कप होगा। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है तो हां, हम इसके लिए तैयार हैं। रोहित के ऐसे कहते ही ऑडिटोरियम में तालियां गूंज उठीं।

पिछले साल 10 नवंबर से नहीं खेला टी-20

पिछले साल 10 नवंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टीम इंडिया की हार के बाद से रोहित ने टी-20 नहीं खेला है। रोहित उन सीनियर्स में से हैं जिन्हें टी20 विश्व कप में हार के बाद बाहर कर दिया गया था। फिलहाल रोहित इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं। भारत की टी-20 टीम में शुभमन गिल ने शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल भी टीम में शामिल हैं।


Topics:

---विज्ञापन---