India vs South Africa 1st Test : पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का अजीब बयान सामने आया है। रोहित शर्मा ने सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया है। इसके अलावा गेंदबाजी पर भी रोहित शर्मा ने काफी सवाल उठाए। मैच के बाद बोलते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि यहां हमें बल्लेबाजी में काफी चुनौतियां मिली जिसको लेकर हम सही से तालमेल नहीं बैठा सकें। पहली पारी में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर हम गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। ये मैदान बाउंड्री वाला मैदान था, लेकिन हमने दूसरी टीम की मजबूती को नहीं समझा। दोनों पारियों में हमारी बल्लेबाजी काफी खराब रही।
पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए। टीम इंडिया को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी लेकिन रोहित उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें। रोहित ने पहली पारी में 5 रन बनाए तो दूसरी पारी में रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दोनों ही पारियों में रोहित शर्मा को रबाडा ने आउट किया। रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2023 के बाद से अब क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन पहले टेस्ट मैच में रोहित फ्लॉप रहें। अब रोहित को दूसरे टेस्ट मैच में नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सेंचुरियन में भारत की हार, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे अजिंक्य रहाणे: वायरल हो रहे मीम्स
भारत का सीरीज जीतने का सपना टूटा
भारतीय टीम का अब साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया है। इस बार भारतीय फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थी कि टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेगी। पहले मैच में हार के साथ ये सपना अब टूट गया है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर महज चार टेस्ट मैच ही जीत पाई है। अगर टीम अब सीरीज का दूसरा मैच जीत भी जाती है तो ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही खत्म हो पाएगी। जो इतना आसान होने वाला नहीं है।