TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Virat Kohli की बात हुई सच, बड़े भुलक्कड़ निकले Rohit Sharma! जानें क्या है किस्सा

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। रविवार को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने महज 50 रन बनाए और ऑल आउट हो गए। इसके बाद लक्ष्य को चेज करने उतरी टीम इंडिया महज 6.1 ओवर […]

Rohit Sharma
Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। रविवार को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने महज 50 रन बनाए और ऑल आउट हो गए। इसके बाद लक्ष्य को चेज करने उतरी टीम इंडिया महज 6.1 ओवर में 10 विकेट से मैच को जीत लिया। इस बड़ी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। एक पुराने इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा था कि टीम में सबसे ज्यादा भूलने वाला इंसान रोहित है। अब, विराट की ये बात सच होते दिखा है।

रोहित ने होटल में छोड़ आए जरूरी सामान

दरअसल, एशिया कप जीतने के बाद रोहित शर्मा वापस अपने देश लौटने की तैयारी में थे। तभी वह अपने पासपोर्ट होटल के कमरे ही छोड़ आते हैं। सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रोहित को इस बात की याद आती है कि वह अपना पासपोर्ट रूम में ही छोड़ आए हैं, तो वह परेशान हो जाते हैं। रोहित को परेशान देख बस में मौजूद अन्य खिलाड़ी उनका मजाक बनाने लगते हैं। हालांकि, समय रहते होटल के स्टाफ ने रोहित शर्मा का पासपोर्ट ले आता है और उन्हें बस में ही दे देता है। इसके बाद रोहित को परेशानियों से छुटकारा मिला। https://x.com/mufaddal_vohra/status/1703477163792744490?s=20

विराट ने किया था खुलासा (Virat Kohli On Rohit Sharma)

ये पहली बार नहीं है जब रोहित अपना कोई सामान भूले हों। इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहित बहुत ही भुलक्कड़ हैं और वह अपने मोबाइल, आईपैड जैसी कई महत्वपूर्ण सामान भूल जाते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया है कि रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट तक भूल जाते हैं। अब, ठीक ऐसा ही हुआ है। इतना ही नहीं विराट ने बताया था कि रोहित अपनी इंगेजमेंट रिंग तक भूल जाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए सोमवार, 18 सितंबर को कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दो स्क्वायड का ऐलान किया गया है। पहले दो मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। रोहित की जगह पहले दो मैचों में केएल राहुल कप्तानी करेंगे।


Topics: