Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की तबीयत में अब काफी सुधार हो गया है, उन्हें इस हफ्ते कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अधिकारी ने दी है।
ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं, अब 1 महीने बाद उनकी हालत में सुधार है और वह घर जाने को भी तैयार हैं। हालांकि उन्हें घर जाने के बाद फिर से अस्पताल जाना पड़ेगा, क्योंकि उनके दूसरे घुटने की सर्जरी होगी, क्योंकि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए हादसे में पंत के दाहिने घुटने के तीनों लिगामेंट टूट गए थे। इनकी रिकवरी के लिए सर्जरी जरूरी है।
आपको बता दें कि 30 दिसंबर को पंत जब दिल्ली से अपनी मां को देखने के लिए रुड़की जा रहे थे तभी वह सड़क दुर्घटना का शिकार हुए, उनकी मर्सिडीज एसयूवी में आग लग गई थी। पंत को उस वक्त दो भले लोगों ने बचा लिया था। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें निकटतम सक्षम अस्पताल ले जाया गया, उनकी कलाई और घुटने में भी चोटें आई हैं।
औरपढ़िए – मुरली विजय ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया को दिया था 440 वोल्ट का झटका !
16 जनवरी को पंत ने दिया था हेल्थ अपडेट
हादसे के बाद 5वें दिन बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को देहरादून में भीड़ से बचने के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के साथ मिलकर पंत का इलाज किया। इसके बाद 16 जनवरी को ऋषभ ने कोकिलाबेन अस्पताल से ठीक होने की पहली तस्वीर पोस्ट की थी।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें