TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पूरी तरह फिट हो गए हैं Rishabh Pant? तोड़ी चुप्पी, हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत ने अपनी हेल्थ पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि मैं पहले की अपेक्षा मौजूदा समय में काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।

IPL 2024 Rishabh Pant Comeback Practice Match After Accident (Image-X)
IPL Auction 2024: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है। आईपीएल 2024 के लिए आज (19 दिसंबर) दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी के दौरान अपनी टीम के साथ ऋषभ पंत भी मौजूद रहेंगे। पंत के चोटिल होने के बाद से फैंस यह जानने के लिए काफी आतुर हैं कि आखिर वह कब मैदान में वापसी करेंगे। युवा विकेटकीपर ने अब खुद इस सवाल पर से चुप्पी तोड़ी है और अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है। 26 वर्षीय क्रिकेटर ने पहले तो आईपीएल ऑक्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि नीलामी में बैठकर खिलाड़ियों को चुनने का अनुभव मुझे बिल्कुल नहीं है, लेकिन उसे लेकर मैं काफी उत्सुक हूं। यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग और ट्रेवर बेलिस की अपने ही देश में हो रही है आलोचना, कारण बनी IPL Auction 2024 युवा क्रिकेटर ने कहा, 'पहले की अपेक्षा मौजूदा समय में काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं 100% (पूरी तरह से) स्वस्थ होने के लिए अभी भी मेहनत कर रहा हूं। आशा है आगामी कुछ महीनों में टीम के साथ जुड़ सकूंगा।' पंत ने आगे कहा, 'आगामी नीलामी में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्सुक हूं, क्योंकि यहां बैठकर खिलाड़ियों को चुनने का मुझे बिल्कुल अनुभव नहीं है। मेरे लिए यह कार्य बिल्कुल नया है।' अपने स्वास्थ के बारे में बात करते हुए पंत ने बताया की, 'पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी कठिन रहे। इस बीच लोगों का मुझे खूब प्यार मिला। चोटिल होने के बाद जब आप परेशान होते हैं और ऐसी स्थिति में फैंस और आस-पास के लोगों से जब आपको सहानभूति मिलती है तो आपको दिमागी तौर पर सुकून मिलता है।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.