RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंटस के मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है। विराट कोहली, ग्लेन मेक्सवेल और फॉक डु प्लेसिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 212 रनों का स्कोर बनाया है। आरसीबी के बल्लेबाजों ने मैच में 27 चौके लगाए।
15 छक्के 12 चौके
आज के मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने आते ही शानदार बैटिंग की। पहले विराट कोहली ने लखनऊ के गेंदबाजों को टारगेट पर लिया और एक बाद एक बड़े हिट लगाने शुरू कर दिए। विराट कोहली के आउट होने के बाद डु प्लेसिस ने मोर्चा संभाला। वहीं खरबूजे को देखकर खरबूजे ने रंग बदला। डु प्लेसिस को देखकर ग्लेन मेक्सवेल ने भी बडे़ शॉट खेलने शुरू कर दिए। तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैच में 15 जबरदस्त छक्के और 12 चौके लगाए।
फॉक डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच जबरदस्त छक्के लगाए। जिसमें एक छक्का तो 116 मीटर का था। प्लेसिस ने रवि विश्नोई की गेंद पर 116 मीटर छक्का लगाया, यह गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई।