TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

RCB के खिलाड़ी का बड़ा धमाका, पहले बल्ले और फिर गेंद से ढाया कहर; देखें वीडियो

Glenn Maxwell: बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

Image Credit: Social Media
Glenn Maxwell: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से बिग बैश लीग में कहर ढा रहे हैं। एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया हैं। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने 7 विकेट से जीत लिया। बिग बैश लीग में मैक्सवेल का शानदार प्रदर्शन करना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छी खबर है। आरसीबी अब मैक्सवेल से आईपीएल 2024 में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

ग्लेन मैक्सवेल ने किया शानदार प्रदर्शन

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सेवल ने मैच के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 17 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 5 चौके लगाए। इसके बाद मैक्सवेल ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अपनी टीम को जीत दिलाने में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई है। ये भी पढ़ें:- IND vs SA: शार्दुल ठाकुर की चोट पर मिला अपडेट, क्या केपटाउन टेस्ट में खेल पाएंगे?

मार्कस स्टोइनिस बने मैन ऑफ द मैच

मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान क्रिस लिन ने 10 चौके 4 शानदार छक्के लगाए। वहीं मेलबर्न स्टार्स ने इस मैच को 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत लिया। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली। इस दौरान स्टोइनिस ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।


Topics:

---विज्ञापन---