TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

‘जडेजा को होना चाहिए था POTM,’ विराट कोहली को अवॉर्ड मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाया मुद्दा

IND vs SA, World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Ravindra Jadeja Should Have Got POTM Award Instead of Virat Kohli (Twitter, News 24)
IND vs SA, World Cup 2023: क्रिकेट की भाषा में अक्सर कहा जाता है कि अगर बॉलर पांच विकेट लेता या बल्लेबाज 100 रन बनाता है, तो दोनों की उपलब्धि एक जैसी होती है। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 243 रनों से पीट दिया। भारत की इस जीत में दो खिलाड़ियों ने सबसे अहम योगदान निभाया। जिसमें नाबाद 101 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली थे। दूसरी ओर 9 ओवर में 33 रन देकर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके थे। दोनों खिलाड़ियों का जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड देने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। जड्डू ने साउथ अफ्रीका की टेल नहीं बल्कि टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों को आउट किया था। ऐसे में चोपड़ा को लगता था कि रवींद्र जडेजा को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: …तो बदल जाएगी टीम इंडिया के Semifinal मैच की तारीख, क्यों पाकिस्तान बना इसके पीछे का कारण

क्या बोले चोपड़ा?

विराट कोहली ने इस पारी में 49वां और ऐतिहासिक शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर डेली स्पोर्ट्स शो #AAKASHVANI में कहा कि, 'रवींद्र जडेजा पूरी तरह साउथ अफ्रीका पर हावी रहे। मेरे विचार में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच होना चाहिए था।' यह भी पढ़ें:- Time Out Controversy: सौरव गांगुली के साथ भी 16 साल पहले हुआ था ऐसा, 6 मिनट लेट होकर भी कैसे बच गए थे दादा? चोपड़ा ने आगे कहा कि,'पांच विकेट लेना काफी मुश्किल होता है। अगर उदाहरण देखें तो वह सिर्फ दूसरी भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा किया। उन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट किया, ना कि टेल को।'  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.