TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर जमाएगी कब्जा! बस रवि शास्त्री की यह बात मान लें खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

रवि शास्त्री।
T20 World Cup 2024. वर्ल्ड कप 2023 में खिताब के काफी पास जाकर टीम इंडिया ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी। जिसके बाद ब्लू टीम के साथ-साथ फैंस का भी दिल टूट गया था। सीनियर खिलाड़ी अभी भी उस गम को भुलाने में लगे हुए हैं। मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं। नए साल में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ब्लू टीम इस खिताब को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिले दर्द को कुछ हद तक कम करने की कोशिश करेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्रबल दावेदार है। शास्त्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'कोई भी चीज आसानी से प्राप्त नहीं होती है। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी वर्ल्ड कप जीतने के लिए वर्ल्ड कप का इंतजार करना करना पड़ा था।' यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों की मंडी तैयार, 4 ऑलराउंडर और 1 तेज गेंदबाज पर टिकी सबकी नजर, जी जान फूंक देंगी सभी टीमें उन्होंने कहा, 'आप वर्ल्ड कप आसानी से नहीं जीत सकते हैं। वर्ल्ड जीतने के लिए काफी कठिन मेहनत करनी पड़ती है। फाइनल मुकाबले में आपको बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है। फाइनल मुकाबले में प्रवेश करने के बाद यह मायने नहीं रखता है कि टूर्नामेंट में उससे पहले आपने क्या किया था।' रवि शास्त्री ने कहा, 'शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद टॉप की सिर्फ चार टीम बचती है। इस दौरान आपको केवल दो मैच जीतने होते हैं। इन दोनों मैचों में भी आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप ट्रॉफी जीत जाते हैं।' पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने यही काम किया। शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद जब टीम को अच्छे प्रदर्शन की जरुरत थी, तो उन्होंने किया। आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पास कई खिलाड़ी हैं। यहां वह दूसरी टीमों को कड़ी चुनौती पेश करेगी।'


Topics:

---विज्ञापन---