TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Ranji Trophy: Sarfaraz Khan का हाहाकार, सेंचुरी ठोक मैदान में दिखाया जोश, कोच ने कैप उतारकर दी सलामी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे सरफराज खान रन मशीन बन गए हैं। वह एक के बाद एक सेंचुरी ठोक गदर मचा रहे हैं। सरफराज ने मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में तबाही मचाते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। सरफराज ने संकट में चल रही अपनी टीम […]

ranji trophy sarfaraz khan
नई दिल्ली: मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे सरफराज खान रन मशीन बन गए हैं। वह एक के बाद एक सेंचुरी ठोक गदर मचा रहे हैं। सरफराज ने मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में तबाही मचाते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। सरफराज ने संकट में चल रही अपनी टीम के लिए जबर्दस्त पारी खेली और 155 गेंदों में 16 चौके- 4 छक्के ठोक 125 रन ठोक डाले। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया है। उनकी तूफानी पारियों को देख हर कोई दंग है। हालांकि टीम इंडिया में उन्हें जगह न मिलने से क्रिकेटप्रेमी निराश हैं।

मुंबई के कोच ने उतार दी कैप

सरफराज ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की। उन्होंने मैदान में दौड़ लगा दी। वे जोश से भर गए और अपना एग्रेशन दिखाने लगे। उनकी धमाकेदार पारी देख मुंबई के कोच अमोल मजूमदार इतने गदगद हो गए कि अपनी कैप उतारकर सलामी देने लगे। अमोल ने कैप उतारी, सलामी दी और फिर बार-बार ऐसा करते रहे। सरफराज ने अपनी पारियों से सलेक्टर्स को जवाब दे दिया है। और पढ़िए -BBL: Dwarshuis की आग उगलती गेंद पर हिल भी नहीं पाए Alex Carey, परफेक्ट यॉर्कर, क्लीन बोल्ड, देखें Video

80 के पार पहुंचा औसत

सरफराज खान पिछली 25 पारियों में एक ट्रिपल सेंचुरी, दो डबल सेंचुरी और सात शतक ठोक चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 80 पार पहुंच चुका है। वे अब तक 36 मैचों की 52 ईनिंग में 3380 रन ठोक चुके हैं। 25 साल के सरफराज सलेक्टर्स की अनदेखी से निराश हैं। उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन जब टीम इंडिया में उनका नाम नहीं दिखा तो क्रिकेटप्रेमी चौंक गए। उम्मीद है कि रन मशीन बन रहे सरफराज टीम इंडिया में जल्द ही जगह बना लेंगे। और पढ़िए -ICC Test Ranking: आईसीसी से हुई बड़ी गफलत, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है टेस्ट की नंबर वन टीम ? और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: