TrendingHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Ranji Trophy: अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, इतने विकेट चटकाकर मध्यप्रदेश की तोड़ डाली कमर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। अर्शदीप ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक के बाद एक चार विकेट चटकाकर टीम की कमर तोड़ डाली। एमपी को दिए गए फॉलोऑन के बाद अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 20, 2023 11:14
Share :
Ranji Trophy punjab vs madhya pradesh Arshdeep Singh

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। अर्शदीप ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक के बाद एक चार विकेट चटकाकर टीम की कमर तोड़ डाली। एमपी को दिए गए फॉलोऑन के बाद अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को डक पर पवेलियन भेज दिया। स्टार गेंदबाज ने ओपनर यश दुबे को 4, शुभम शर्मा को 0, हर्ष गवली को 0 और अक्षत रघुवंशी को 7 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

9 ओवर में चटका डाले 4 विकेट

अर्शदीप ने कुल 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 2 मेडिन ओवर भी फेंके। वहीं मयंक मार्कंडे ने 8.5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले। सिद्धार्थ कौल ने 5 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट निकाले। बलतेज सिंह को 5 ओवर में एक विकेट मिला। पंजाब के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे एमपी की टीम फॉलोऑन खेलते हुए 77 रन पर ढेर हो गई।

और पढ़िए रहाणे की टीम पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बॉलर, हवा में उड़ा दिया शतकवीर का स्टंप

पंजाब ने 122 रन से जीता मुकाबला

पंजाब ने पहली पारी में 443 और एमपी ने 244 रन बनाए थे। ऐसे में पंजाब ने एमपी को फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया। पंजाब ने एमपी को 77 रन पर ढेर करने के बाद ये मुकाबला एक पारी और 122 रन से जीता। हालांकि अर्शदीप सिंह को पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने दूसरी पारी में वापसी की, उसने एमपी के जबड़े से जीत छीन ली।

और पढ़िएअर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, इतने विकेट चटकाकर मध्यप्रदेश की तोड़ डाली कमर

न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाएंगे जलवा

अर्शदीप हाल ही श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से लौटे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में शामिल किया गया है। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे अर्शदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। ये सीरीज 27 जनवरी से शुरू होगी।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 19, 2023 10:39 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version