नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर के बेटे और गोवा की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। अर्जुन ने मंगलवार से शुरू हुए सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले में सर्विसेज के ओपनर रवि चौहान और कप्तान रजत पालीवाल के होश उड़ा डाले।
अर्जुन के साथ ही गोवा के गेंदबाज विजय प्रभुदेसाई ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। विजय ने 16.2 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सूर्य प्रभुदेसाई, लक्ष्य गर्ग, मोहित रेडकर और दर्शन मिसाल को एक-एक विकेट मिला। अर्जुन और विजय की घातक गेंदबाजी के चलते सर्विसेज की पूरी टीम 59.2 ओवर में 175 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
11 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर पिछले 11 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं। इस ऑलराउंडर के नाम रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक भी दर्ज हो चुका है। अर्जुन की प्रतिभा देख आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को खुशी जरूर होगी। पिछले दो सीजन से टीम से जुड़े अर्जुन ने अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि वे इस बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं।
औरपढ़िए -IND vs NZ: टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड को झटका, स्टार खिलाड़ियों के बाद ये स्पिनर भी बाहरऔरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें