TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

PSL 2023: शाहीन अफरीदी की खतरनाक यॉर्कर ने उखाड़ा स्टंप, घुटनों पर बैठ गया बल्लेबाज, देखें Video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में यॉर्कर किंग शाहीन शाह अफरीदी का जलवा जमकर देखने को मिल रहा है। बीती रात कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले में शाहीन ने अपनी यॉर्कर से बल्लेबाज को घुटनों पर ला दिया। हालांकि मैच कराची किंग्स ने जीता। afridi ने cutting को मारा बोल्ड […]

shaheen afridi dangerous yorker ben cutting clean bowled
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में यॉर्कर किंग शाहीन शाह अफरीदी का जलवा जमकर देखने को मिल रहा है। बीती रात कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले में शाहीन ने अपनी यॉर्कर से बल्लेबाज को घुटनों पर ला दिया। हालांकि मैच कराची किंग्स ने जीता।

afridi ने cutting को मारा बोल्ड

कराची किंग्स के बल्लेबाज तेजी से रन बटौर रहे थे। कराची किंग्स के बल्लेबाज ben cutting आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार ही हुए थे। आखिरी ओवर लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी डालने आए, अफरीदी ने पहली ही बॉल बिल्कुल सटीक यॉर्कर मारी, गेंद इतनी तेज थी कि कब स्टंप उड़ा ले गई कटिंग को पता भी नहीं चला। और पढ़िए – वाह क्या bowled है…तूफानी शॉट खेलने गए थे हैदर अली, स्पिनर ने खेल कर दिया, देखें बल्कि डफेंड करने के चक्कर में वह घुटनों पर बैठ गए। अफरीदी की यॉर्कर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार बॉलिंग की। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बता दें की पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन शाह अफरीदी का जलवा जमकर देखने को मिल रहा है। वह वापसी के बाद लगातार शानदार बॉलिंग कर रहे हैं। और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया पर मंडराने लगा बाहर होने का खतरा, फाइनल में भारत के साथ ये टीम खेल सकती है मुकाबला!

कराची ने जीता मैच

वहीं कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए मुकाबले में कराची ने बाजी मारी। कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 185 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 17.3 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.