PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का पहला मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेल गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिर में बाजी लाहौर के हाथ लगी। इस मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को मिला।
भले ही रिजवान की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने भी किला लड़ा दिया। हालांकि मुल्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान की टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना पाई।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें