PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के सातवें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। उसने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 52 रनों के बड़े अंतर से हराया। मुल्तान सुल्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार फिफ्टी लगाई और बाद में एक अद्भुत कैच भी पकड़ा।
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान एक बढ़िया विकेटकीपर के साथ टी20 में सलामी बल्लेबाज हैं। इस्लामाबाद के खिलाफ उन्होंने सुपर मैन बनकर हवा में छलांग लगाते हुए एक टॉम करन का एक अद्भुत कैच लपका है। ये कैच उन्होंने दूसरी पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पकड़ा है।
दरअसल, मुल्तान सुल्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। जवाब में इस्लामाबाद की टीम ने 17.3 ओवर तक 8 विकेट खोकर 138 रन बना लिए थे। क्रीज पर टॉम करन थे। जैसे ही इहसानुल्लाह ने चौथी गेंद डाली तो वह बल्लेबाज के हाथ में लगकर हवा में गई। जिसे देख रिजवान विकेट के पीछे दौड़ते हुए गए और गेंद पर झपट्टा मारते हुए कैच पकड़ लिया।
मोहम्मद रिजवान ने पकड़ा अद्भुत कैच
मोहम्मद रिवजान के अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रिजवान चीते की रफ्तार से दौड़कर कैच पकड़ लेते हैं। इसे देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह गया। रिजवान के अद्भुत कैच के बाद तेज गेदंबाज इहसानुल्लाह ने आखिरी बल्लेबाज अबरार अहमद को क्लीन बोल्ड करते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया।
इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया मैच
अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच रविवार दोपहर में खेला गया था। टॉस जीतकर इस्लामाबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी थी, पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तान की टीम ने रिजवान और डेविड मिलर के अर्धशतकों के दम पर 190 रन बनाए थे, जवाब में इस्लामाबाद 17.5 ओवरों में ही 138 रन पर समिट गई।