PSL 2023: लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में कराची ने एकतरफ शानदार जीत हासिल की। इस जीत में मोहम्मद आमिर ने शानदार बॉलिंग की आमिर की गेंद पर कराची के फील्डर इरफान खान ने एक शानदार कैच पकड़ा जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
हवा में गोता लगाकर पकड़ा कैच
लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज शाई होप बल्लेबाज करने के लिए मैदान में उतरे ही थे। उन्होंने मोहम्मद आमिर की गेंद पर तेज कट शॉट् मारा, लेकिन जैसे ही फील्डर इरफान खान ने गेंद को अपनी तरफ आते हुए देखा उन्होंने सही अंदाजा लगाते हुए हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से खतरनाक कैच पकड़ लिया। शाई होप को भी अंदाजा नहीं हुआ कि उनका विकेट गिर गया है। होप कुछ देर के लिए सन्न रह गए।
और पढ़िए – हवा में गोता लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सन्न रह गए Shai Hope, देखें video
जैसे ही इरफान खान ने यह कैच पकड़ा तो स्टेडियम में दर्शकों में उत्साह भर गया। कराची के सभी खिलाड़ियों ने इरफान की पीठ थपथपाते हुए उनके कैच का जश्न मनाया। मोहम्मद आमिर ने दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट निकाला।
और पढ़िए – इंदौर टेस्ट के लिए फिट हुए कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क, ये दिग्गज गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर
कराची के गेंदबाजों ने की शानदार बॉलिंग
कराची के बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए 185 रनों का शानदार स्कोर बनाया। लेकिन कराची के गेंदबाजों के आगे लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और सभी के एक बाद एक विकेट गिरते गए। आलम यह रहा कि लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज पूरे 10 ओवर भी नहीं खेल पाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें