TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

PSL 2023: बाबर आजम ने लूटी महफिल, मोहम्मद आमिर की गेंद पर मारा खूबसूरत चौका, देखें VIDEO

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में Peshawar Zalmi के कप्तान बाबर आजम ने महफिल लूट ली। बाबर आजम ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। खास बात यह है कि उन्होंने के कराची किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जमकर क्लास लगाई। आजम ने आमिर की गेंदों पर शानदार शॉट्स खेले। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 15, 2023 15:20
Share :
babar azam hit a beautiful four to mohammad amir

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में Peshawar Zalmi के कप्तान बाबर आजम ने महफिल लूट ली। बाबर आजम ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। खास बात यह है कि उन्होंने के कराची किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जमकर क्लास लगाई। आजम ने आमिर की गेंदों पर शानदार शॉट्स खेले।

आजम ने लगाई आमिर की क्लास

मोहम्मद आमिर पूरी लय में बालिंग कर रहे थे। लेकिन बाबर आजम क सामने उनकी बिल्कुल नहीं चली। मोहम्मद आमिर की गेंदों को बाबर आजम ने स्पीड गन की रफ्तार से बाउंड्री के पार भेजा। मोहम्मद आमिर ने गेंद को बिल्कुल सीधा रखा, जिस पर बाबर आजम ने शानदार कवर ड्राइव लगाया। उनके शॉट्स के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

और पढ़िएरवींद्र जडेजा के पास कपिल देव को पछाड़कर इस खास लिस्ट में शामिल होने का सुनहरा मौका

बाबर आजम ने खेली अर्धशतकीय पारी

Peshawar Zalmi के कप्तान बाबर आजम शानदार लय में नजर आए। 46 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान बाबर आजम ने 7 खूबसूरत चौके और एक जबरदस्तक छक्का लगाया। उनकी बैटिंग से कराची के मैदान में दर्शक झूम उठे।

और पढ़िएभारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, WPL 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी की होगी वापसी

बाबर आजम ने पूरे मैच में शानदार कप्तानी भी दिखाई, जिसके चलते उनकी टीम आखिरी ओवर में मैच जीतने में कामयाब रही। आखिर के ओवरों में शाकिब और नसीम ने मिलकर शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। लेकिन इस जीत की नींव कप्तान बाबर आजम ने ही रखी थी।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 15, 2023 01:24 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version