TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IPL 2024 से पहले गरजा पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का बल्ला, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिया तूफानी शतक

Prabhsimran Singh Scored a Century in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में प्रभसिमरन सिंह ने कर्नाटक के खिलाफ अपना रौद्र रूप दिखाया है। यहां उन्होंने दूसरी पारी में 17 चौकों की मदद से शतक पूरा किया है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 8, 2024 12:36
Share :
प्रभसिमरन सिंह। (Social Media)

Prabhsimran Singh Scored a Century in Ranji Trophy: आईपीएल 2024 के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहे हैं, त्यों-त्यों खिलाड़ियों का रौद्र रूप भी बढ़ता जा रहा है। अब पंजाब किंग्स के 23 वर्षीय बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपना जलवा दिखाया है। रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला पांच जनवरी से पंजाब और कर्नाटक के बीच हुबली में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में फ्लॉप होने वाले पंजाब के सलामी प्रभसिमरन सिंह ने दूसरी पारी में आतिशी बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कर्नाटक के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए 146 गेंदों का सामना किया। इस बीच देखते ही देखते 68.49 की स्ट्राइक रेट से 100 रन ठोक दिए।

प्रभसिमरन सिंह ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान कुल 17 चौके लगाए। यानी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 68 रन केवल चौकों से बनाए। प्रभसिमरन मौजूदा समय में जरूर अपने राज्य पंजाब के लिए शिरकत कर रह हैं, लेकिन उनकी इस उम्दा बल्लेबाजी को देख उनकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स काफी खुश हो रही होगी। लीग में वह फ्रेंचाइजी के लिए पारी की शुरुआत करते हैं।

यह भी पढ़ें- IND Vs AFG: पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11, रोहित-विराट का खेलना पक्का! ये खिलाड़ी उड़ाएंगे गर्दा

अभिषेक शर्मा शतक से चूके:

पंजाब बनाम कर्नाटक मुकाबले में जहां प्रभसिमरन सिंह शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं अभिषेक शर्मा का भी उम्दा खेल देखने को मिला है, लेकिन वह महज नौ रन से सैकड़ा बनाने से चूक गए। उन्होंने प्रभसिमरन के साथ पारी का आगाज करते हुए 123 गेंदों का सामना किया। इस बीच नौ चौके एवं तीन छक्के की मदद से 91 रन बनाकर रविकुमार समर्थ की गेंद पर बोल्ड हुए। आईपीएल में अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए शिरकत करते हैं।

First published on: Jan 08, 2024 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version