TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ इमाम-उल-हक ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

ODi World Cup 2023: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का आठवां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 10, 2023 20:30
Share :
इमाम-उल-हक।

ODi World Cup 2023: पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इमाम-उल-हक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 67 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। इससे पहले भी पाकिस्तान के फखर जमान और वेस्टइंडीज के शाई होप इस मुकाम को 67 पारियों में हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने इस मुकाम को सिर्फ 57 पारियों में पाया है।

श्रीलंका ने दिया विशाल लक्ष्य

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान 345 रन के बड़े टारगेट का पीछा कर रही है। इसी दौरान पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 12 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली। इस छोटी से पारी के कारण वह वनडे क्रिकेट में 3000 रनों के आंकड़े को छू लिया है। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2023 के लीग चरण मैच में 3,000 एकदिवसीय रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:- ENG vs BAN: लौट आया इंग्लैंड का खौफ…., पहला मैच हारने के बाद की जबरदस्त वापसी, बांग्लादेश को बुरी तरह हराया

2017 में की अपने करियर की शुरुआत

27 वर्षीय खिलाड़ी 3,000 या उससे अधिक वनडे रन बनाने वाले 22वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जबकि हक के चाचा इंजमाम-उल-हक 375 मैचों में 11,701 रन के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। इमाम के वनडे करियर की शुरुआत 2017 में अबू धाबी में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक के साथ हुई। वह मंगलवार को 12 रन बनाकर दिलशान मदुशंका की गेंद पर कुसल परेरा के हाथों कैच आउट हो गए। इससे पहले मैच में, कुसल मेंडिस ने वनडे विश्व कप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक लगाया, जिससे श्रीलंका को 344/9 का स्कोर बनाने में मदद मिली, जो टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम देश का सर्वोच्च स्कोर है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Oct 10, 2023 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version