TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी टीम पर किया नस्‍लीय वार? पढ़ें ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में क्या है इस शब्द का मतलब

Pakistan vs Prime Minister's XI: पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच जारी अभ्यास मैच में पाक टीम का स्कोर दिखाने के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिसपर अब बहस छिड़ गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. (Image Credit- Twitter)
Pakistan vs Prime Minister's XI: पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ग्रीन टीम को यहां मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई वातावरण से तालमेल बिठाने के लिए पाक टीम ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम प्राइम मिनिस्टर XI के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच के पहले दिन ही पाकिस्तान के नवनियुक्त कप्तान शान मसूद जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उम्दा शतकीय पारी खेली। हालांकि, पहले दिन की समाप्ति के बाद मसूद के शतक से ज्यादा एक नस्‍लीय शब्द काफी सुर्खियों में रहा। लाइव टेलीकास्‍ट के दौरान स्‍कोरबोर्ड पर बार-बार एक ऐसा शब्द दिखाया जा रहा था जो नस्‍लीय अर्थों में इस्‍तेमाल किया जाता है। यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच हुई तीखी नोकझोंक, पूर्व तेज गेंदबाज ने VIDEO शेयर कर कहा- आज नहीं तो कल यह बात… अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह क्या शब्द था जो नस्‍लीय अर्थों में आता है तो मैच के दौरान स्‍कोरकार्ड में पाकिस्तान के रन को दर्शाने के लिए ‘शार्ट फॉर्म’ में PAK के बजाय P**I शब्‍द का प्रयोग किया गया था, जिसे नस्‍लीय अर्थों में निकाला जाता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी गलती को फैंस लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और अपना विरोध जता रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि P**I शब्‍द का इस्‍तेमाल दुनिया के कई देशों में अपमानजनक शब्द के तौर पर देखा जाता है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में इस शब्द को 'आक्रामक’ के रूप में दर्शाया गया है. हालांकि, इस मुद्दे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांग ली है। सीए ने गलती का एहसास होते ही पहले तुरंत P**I शब्‍द को ‘PAK’ में बदला। इसके बाद बयान जारी करते हुए कहा कि यह ग्राफिक, आटोमेटिक फीड जनरेट से हुआ था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.