TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

PAK vs SL: मोहम्मद आमिर से इंग्लिश में हो गई ‘गलती’, यूजर बोला- बहुत मजाक बनता

Mohammad Amir PAK vs SL: पाकिस्तान के क्रिकेटर अपनी इंग्लिश को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर उन्हें इसकी वजह से ट्रोल किया जाता रहा है। गुरुवार को जब कोलंबो में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेला गया तो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से एक गलती हो गई। दरअसल, आमिर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 14, 2023 22:59
Share :
Mohammad Amir

Mohammad Amir PAK vs SL: पाकिस्तान के क्रिकेटर अपनी इंग्लिश को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर उन्हें इसकी वजह से ट्रोल किया जाता रहा है। गुरुवार को जब कोलंबो में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेला गया तो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से एक गलती हो गई। दरअसल, आमिर इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तारीफ करना चाह रहे थे।

रिजवान ने मुश्किल परिस्थितियों में 73 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 86 रन जड़े। आमिर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- रिजवान की शानदार पारी…’हालांकि’ इस विकेट पर 230 का स्कोर अच्छा स्कोर हो सकता है। आमिर ने इसे बाद में ठीक करते हुए लिखा- कठिन परिस्थिति में रिजवान की शानदार पारी। इस विकेट पर 230 रन अच्छा स्कोर हो सकता है।

मोहम्मद आमिर से क्या हुई गलती? 

आमिर ने Tough (मुश्किल) की जगह Though (हालांकि) लिख दिया। बाद में उन्होंने इस पोस्ट में सुधार करते हुए * लगाकर Though लिख दिया। आमिर के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट सामने आए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये सही किया नहीं तो बहुत मजाक बनता। वहीं एक ने सलाह दी- आमिर भाई ब्लू टिक में एडिट का ऑप्शन भी है। आप वहां से इसे एडिट कर सकते थे।

https://twitter.com/meetbeniwal999/status/1702341181089124581

पाकिस्तान ने बनाए 252 रन

बहरहाल, इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 230 से ज्यादा का स्कोर किया। पाकिस्तान ने बारिश के बाद निर्धारित 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। रिजवान के 86 रनों के अलावा निचले क्रम पर इफ्तिखार अहमद ने 40 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के जड़कर 47 रन ठोके। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के जड़कर 52 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने 8 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि प्रमोद मदुशन ने 2, महीश थीक्षाणा और दुनिथ वेल्लालागे ने एक-एक विकेट निकाला।

First published on: Sep 14, 2023 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version