TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

PAK vs SL: 20 साल के गेंदबाज के आगे दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज फेल, वेल्लालागे ने बाबर आजम को यूं फंसाया

Dunith Wellalage vs Babar Azam PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 के तहत खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका के 20 साल के गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने एक बार फिर कमाल किया है। वेल्लालागे ने वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम को इस तरह फंसाया कि क्रिकेट फैंस देखते ही […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 14, 2023 23:44
Share :
PAK vs SL Dunith Wellalage Babar Azam

Dunith Wellalage vs Babar Azam PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 के तहत खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका के 20 साल के गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने एक बार फिर कमाल किया है। वेल्लालागे ने वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम को इस तरह फंसाया कि क्रिकेट फैंस देखते ही रह गए। ये नजारा 16वें ओवर में देखने को मिला।

वेल्लालागे की गेंदों पर अब्दुल्लाह शफीक और बाबर आजम परेशान होते नजर आए। ओवर की पांच गेंदों में दोनों बल्लेबाज सिर्फ 1 रन बना सके। इसके बाद जब आखिरी गेंद की बारी आई तो बाबर ने इसे आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, वेल्लालागे ने इसे ऑफ स्टंप से बाहर रखा।

हवा में था बाबर आजम का पैर 

गेंद पिच होकर दूर चली गई और जैसे ही यह विकेटकीपर मेंडिस के हाथों में आई एक पल में ही उन्होंने गिल्लियां बिखेर डालीं। इसके बाद अंपायर ने इसे चेक किया, जिसमें देखा गया कि जब बेल्स चमकीं तो बाबर का पिछला पैर हवा में था।

https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1702323497194958857

हालांकि पाकिस्तान के फैंस का मानना है कि उनका पैर नीचे था, इसलिए इसे नॉट आउट करार दिया जाना चाहिए था। इस तरह वेल्लालागे ने अपनी सूझबूझ और मेंडिस ने शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए बाबर आजम को महज 29 रनों पर पवेलियन रवाना कर दिया। बाबर ने 35 गेंदों में 3 चौके जड़कर ये रन बनाए।

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1702308028039438637

बता दें कि वेल्लालागे भारत के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में हीरो रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। भले ही वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन 5 बल्लेबाजों को आउट कर पहले महफिल लूटी तो उसके बाद उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 42 रन जड़े।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 14, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version