नई दिल्ली: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस बीच T-20 टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर इमाद वसीम का बड़ा बयान सामने आया है। इमाद ने कहा है कि अगर चयनकर्ताओं से बिना किसी सूचना के उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम से बाहर किया तो उन्हें 'प्रोफेशनल एक्शन' लेना होगा। इमाद ने पाकिस्तान के स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए अपना गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि एक साल से अधिक समय तक बिना किसी कारण के पाकिस्तान टीम उनकी अनदेखी कर रही थी।
टीम से दूर रखने का कारण कभी नहीं बताया
इमाद के अनुसार- चयनकर्ताओं ने मुझे पिछले डेढ़ साल से टीम से दूर रखने का कारण कभी नहीं बताया। मैं ऐसा दोबारा नहीं होने दूंगा, इस बार मैं एक्शन लूंगा। उन्होंने कहा- अगर वे मुझे बिना किसी कारण के फिर से ड्रॉप कर देते हैं, तो मैं अपने करियर के उस पड़ाव पर हूं कि मुझे कदम उठाना होगा। इमाद को हाल ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था। जहां उन्होंने तीन मैचों में 2 विकेट और दूसरे मैच में 64 रन की नाबाद पारी खेली थी। वन वनडे से नवंबर 2020 से बाहर हैं, जबकि उन्होंने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है।
क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार, ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि नेशनल टीम से दूर होने से उन्हें कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा- टीम से दूर रहने के दौरान मुझे कभी कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। वास्तव में मैंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए जितना कमाया था, उससे 10 गुना ज्यादा कमाया। मुझे अपनी क्षमताओं पर भरोसा है। अगर मैं वह गेंदबाज होता जो परिस्थितियों पर निर्भर रहता है तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीगों ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया होता।
इमाद ने क्यों छेड़ी बगावत?
दरअसल, वसीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कप्तान बाबर आजम ने टीम में इमाद वसीम के पक्ष में वोट नहीं किया, जिसके कारण राष्ट्रीय चयन समिति ने ऑलराउंडर को वनडे टीम में नहीं लिया।
पाकिस्तान की टी20 टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर।
रिजर्व खिलाड़ीः अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैय्यब ताहिर