TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: ‘वाह क्या थ्रो है’…गेंद पर चीते की तरह झपटे शादाब खान, OUT होने पर Devon Conway भी रह गए हैरान

PAK vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन है। […]

PAK vs NZ live score Devon Conway run out amazing throw by Shadab Khan
PAK vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन है। फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स आउट हो गए हैं। पहला विकेट गिरने के बाद विलियमसन और कॉनवे ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने छठे ओवर तक 38 रन जोड़े, लेकिन छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में कॉनवे आउट हो गए। शादाब खान ने डायरेक्ट हिट मारकर उन्हें रनआउट कर दिया। अभी पढ़ें –  Pak Vs Nz: शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड की बैटिंग को तोड़ा, सेमीफाइनल में मेन बैटर्स को फोड़ा

डायरेक्ट थ्रो पर हैरान रह गए डेवोन कॉन्वे

दरअसल, डेवोन कॉन्वे ने हल्के हाथों से गेंद को long of की तरफ गेंद को भेजा था और रन दौड़ गए। उधर गेंद पर फील्डर शादाब खान चीते की तरह झपटे और 21 मीटर दूर से गोली की रफ्तार में थ्रो किया, जिसने स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं। यह खतरनाक थ्रो देख बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी हैरान रह गए। अभी पढ़ें –  IND vs ENG: मैच से पहले रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने की पिच क्यूरेटर से बात, मैदान का लिया जायजा

NZ vs PAK Head to Head

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो यहां पर पाकिस्तान का पड़ला भारी नज़र आता हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से पाकिस्तान ने ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हाथ 11 जीत लगी है।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---