PAK vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन है।
फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स आउट हो गए हैं। पहला विकेट गिरने के बाद विलियमसन और कॉनवे ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने छठे ओवर तक 38 रन जोड़े, लेकिन छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में कॉनवे आउट हो गए। शादाब खान ने डायरेक्ट हिट मारकर उन्हें रनआउट कर दिया।
अभीपढ़ें– Pak Vs Nz: शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड की बैटिंग को तोड़ा, सेमीफाइनल में मेन बैटर्स को फोड़ा
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो यहां पर पाकिस्तान का पड़ला भारी नज़र आता हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से पाकिस्तान ने ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हाथ 11 जीत लगी है।