नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चीफ सलेक्टर बनते ही तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड का ऐलान किया। इस मौके पर एक बार फिर उन्होंने तेवर दिखा दिए। दरअसल, शाहिद अफरीदी ने शादाब खान की अनुपस्थिति पर निराशा जताई। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब पाकिस्तान का घरेलू सत्र चल रहा हो तब खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी नहीं दी जा सकती है। शादाब को बिग बैश लीग में अंगुली में चोट लग गई थी। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। स्कैन से पता चला कि उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है, जिसके लिए उन्हें तीन सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है।
खिलाड़ियों के विदेश जाने पर पूरी तरह से खिलाफ
अफरीदी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा- "मैं खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए विदेश जाने पर पूरी तरह से खिलाफ हूं। जब घरेलू सत्र चल रहा है तो ऐसे में खिलाड़ियों को एनओसी नहीं दी जानी चाहिए। ऑफ सीजन के दौरान उन्हें निश्चित रूप से जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। हमने कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में जाने की अनुमति दी है, लेकिन मैंने सभी लड़कों से कहा है कि उन्हें पीएसएल से 10 दिन पहले वापस आने की जरूरत है। यह पाकिस्तान की लीग और ब्रांड है और इसे समय दिए जाने की जरूरत है।"
औरपढ़िए - IND vs SL: पुणे में आया मेंडिस का तूफान, 27 गेंदों में ठोक डाली फिफ्टी, देखें वीडियो
इसलिए रिजवान को दी जगह
अफरीदी ने वनडे सीरीज में सिर्फ एक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के शामिल करने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा- मैं सैफी की परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं, लेकिन रिजवान वनडे और टी 20 के लिए उपलब्ध हैं। वह हमारे मेन प्लेयर हैं। हमें जरूरत पड़ी तो इंजरी के बाद सरफराज अहमद को बैकअप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। शाहिद ने आगे कहा- हम खिलाड़ियों को मिक्स नहीं करना चाहते। हमें कुछ खिलाड़ियों को वनडे, टी 20 और टेस्ट के लिए अलग से तैयार रखना होगा।
औरपढ़िए - IND vs SL: 4,0,0,1,0,no,n0,no, अर्शदीप का ओवर, नो बॉल की हैट्रिकऔरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें