TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: ‘बाबर आजम से दो-तीन मीटिंग हुईं…’, टीम सलेक्शन के बाद पाकिस्तान के चीफ सलेक्टर ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने बुधवार को पीसीबी की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित टीम का बचाव किया। इस टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ की वापसी हुई है। रशीद ने कहा- अगले एक साल में तीन मेगा इवेंट हैं जिसमें […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 6, 2023 10:57
Share :
PAK vs NZ Haroon Rasheed PCB Babar Azam

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने बुधवार को पीसीबी की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित टीम का बचाव किया। इस टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ की वापसी हुई है। रशीद ने कहा- अगले एक साल में तीन मेगा इवेंट हैं जिसमें एशिया कप, वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। हम एक संयोजन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास बहुत कम समय है।

आजम खान को स्पिनरों के खिलाफ करना होगा काम 

वनडे खेलने के महत्व पर जोर देते हुए रशीद ने कहा कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान के पास आठ 50 ओवर के मैच हैं। उन्होंने कहा- हमने बहुत कम वनडे खेले हैं, लेकिन मैं किसी टीम को कमजोर नहीं मानता। आजम खान को टीम से बाहर किए जाने के संबंध में पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि क्रिकेटर को अपनी कमजोरी को पहचानकर उस पर काम करके वापसी करने की जरूरत है। रशीद ने कहा- “आजम खान को स्पिनरों के खिलाफ कठिनाई का सामना करना पड़ा है और उन्हें इस पर काम करना होगा।” आजम खान अफगानिस्तान के खिलाफ आयोजित टी20 सीरीज में दो पारियों में खेलते हुए सिर्फ एक रन बना सके।

और पढ़िए – IPL 2023: जीत से गदगद हुए गब्बर, बोले- ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं’

हारिस सोहेल की तारीफ की

हालांकि रशीद ने वनडे टीम में जगह बनाने वाले हारिस सोहेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक असाधारण बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हारिस सोहेल एशियाई परिस्थितियों में अच्छा साबित हो सकते हैं। मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि अगर वह फॉर्म में है और फिट रहता है तो मिडल ऑर्डर को सपोर्ट करेगा। रशीद ने कहा कि सोहेल और आजम खान की तुलना नहीं की जा सकती है। रशीद ने शादाब खान को शामिल करने का भी बचाव किया। बाबर आजम की कप्तानी के बारे में अटकलों पर विराम लगाते हुए पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे सिर्फ अफवाहें थीं और कहा कि उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की।

और पढ़िए – IPL 2023: RR ने अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग? संजू सैमसन ने बताईं 2 वजह

बाबर आजम के साथ तीन मीटिंग हुईं

रशीद ने कहा कि टीम चयन से पहले कप्तान बाबर आजम के साथ बात की गई थी। उन्होंने कहा, “बाबर आजम के साथ दो से तीन मीटिंग हुई हैं और हर खिलाड़ी पर चर्चा की गई है।” उन्होंने कहा कि किसी के चयन पर कोई असहमति नहीं है और हर कोई एक ही पेज पर है। हालांकि, टीम में किसे खेलना है या नहीं यह अब बाबर आजम पर निर्भर करता है। मुख्य चयनकर्ता ने टीम के खेल क्रम के बारे में भी बात की और जोर देकर कहा कि अब हर खिलाड़ी किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता है क्योंकि कोई विशिष्ट संख्या नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि टीम के लिए कोचिंग स्टाफ को डेढ़ सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Apr 05, 2023 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version