नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम 14 अप्रैल से शुरू होने वाले व्हाइट बॉल टूर के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। कीवी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिशेल पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। मिशेल ने कहा- "यहां वापस आकर उत्साहित हूं और पाकिस्तान में खेलना हमेशा खुशी की बात है। हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं। यह दौरा लंबा है और पाकिस्तान से उसके घरेलू हालात में खेलना आसान नहीं होगा।"
चुनौतीपूर्ण होगा दौरा
पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। मिशेल ने कहा कि पाकिस्तान विश्व स्तरीय टीम है। उन्होंने कहा- "कुछ प्रमुख क्रिकेटरों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ दौरा चुनौतीपूर्ण होगा। हम तैयार हैं और इस चुनौती को लेने के लिए उत्सुक हैं।" टॉम लैथम के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को लाहौर पहुंची। दो दिन आराम करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 13 अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम में ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी।