नई दिल्ली: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम को हाल ही में पीएसएल 8 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में वापस बुलाया गया है। इससे पहले इमाद को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह मुहम्मद नवाज को लिया गया था। इससे पहले कराची किंग की कप्तानी के कारण बाबर आजम और उनके बीच कुछ विवाद पैदा हो गए थे। वहीं हाल ही इमाद ने सलेक्टर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि बेवजह टीम से ड्रॉप किया गया तो वे एक्शन लेंगे। इसके बाद खिलाड़ियों के बीच तनावपूर्ण संबंध बढ़ा गए।
बगल में बैठे दिखे इमाद-बाबर
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही T20I सीरीज में इमाद और बाबर को एक-दूसरे के साथ बॉन्डिंग करते हुए देखा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा हाल ही अपलोड किए गए एक वीडियो में इमाद और बाबर गेंदबाजी कोच उमर गुल के साथ प्लेन में एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए नजर आए। ये वीडियो टीम के अगले मैचों के लिए लाहौर से इस्लामाबाद की यात्रा के दौरान का है।
दोबारा दोस्ती होने से खुश हुए फैंस
जैसे ही फैंस की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो वे इस शानदार पल को नोटिस किए बिना नहीं रह सके। फैंस ने इमाद और बाबर की दोबारा दोस्ती होने पर खुशी जाहिर की है। हालांकि कुछ लोगों का ये भी सोचना है कि यह इमाद द्वारा वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए एक रणनीति थी। वहीं एक अन्य ने उन्हें 'बेस्ट फ्रेंड्स' कहा। कुछ नेटिजन्स ने ये कहकर चुटकी भी ली कि मुहम्मद नवाज को दरकिनार किया जा रहा है।
इमाद ने बाबर आजम की जमकर की तारीफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जब बाबर ने 58 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली तो इमाद ने अपने कप्तान की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया था। इमाद ने कहा-"मैंने कई पारियां देखी हैं, लेकिन मेरी राय में यह लाइन में सबसे ऊपर थी। खासकर जिस तरह से बाबर ने तीन विकेट गंवाने के बाद भी अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। विकेट भी पकड़ में था, लेकिन जिस तरह से उसने खेला वह शानदार था। इसमें कोई शक नहीं है कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। फैंस का कहना है कि यदि दोनों खिलाड़ी अपने मतभेद सुलझा रहे हैं तो ये एक अच्छी पहल है।