TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: इंटरनेशनल मैच में बड़ा ब्लंडर, अलीम डार ने पकड़ी गलती, 6 मिनट तक रुका रहा मैच

नई दिल्ली: पाकिस्तान गजब है। यूं तो एशिया कप और इंटरनेशनल मैच कराने की दम भरता है, लेकिन मैच के बेसिक्स पर ही ध्यान नहीं देता। ऐसा ही नजारा शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में सामने आया। पाकिस्तान क्रिकेट की एक गलती के चलते दुनियाभर में उसकी किरकरी हो गई। अंपायर […]

PAK vs NZ Aleem Dar
नई दिल्ली: पाकिस्तान गजब है। यूं तो एशिया कप और इंटरनेशनल मैच कराने की दम भरता है, लेकिन मैच के बेसिक्स पर ही ध्यान नहीं देता। ऐसा ही नजारा शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में सामने आया। पाकिस्तान क्रिकेट की एक गलती के चलते दुनियाभर में उसकी किरकरी हो गई।

अंपायर ने पैरों से मापकर सुधारी गलती

हुआ यूं कि मैच में पहला ओवर फेंके जाने के बाद पता चला कि 30-यार्ड सर्कल का माप गलत है। दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दूसरे वनडे के लिए एक नई पिच तैयार की गई थी, लेकिन 30 गज के सर्कल को बिना बदलाव छोड़ दिया गया। ऑन-फील्ड अंपायर अलीम डार का जब इस ब्लंडर पर ध्यान गया तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने दूसरे ओवर से पहले कदमों से नापकर घेरे की माप तय की। इस तरह घेरे की माप तय करने में करीब छह मिनट का समय बर्बाद हो गया।
और पढ़िए - WTC Final से पहले बोला पुजारा का बल्ला, 12 मैचों में 7 शतक ठोक तोड़ डाला वसीम जाफर का रिकॉर्ड

क्या है 30 गज का गणित 

दरअसल, वनडे क्रिकेट में तीन पावरप्ले होते हैं। पहले से 10वें ओवर तक 30-यार्ड सर्कल के बाहर अधिकतम दो फील्डर को रखने की अनुमति होती है। वहीं ओवर 11-40 के दौरान अधिकतम चार फील्डर और 41-50 ओवर के दौरान अधिकतम पांच खिलाड़ियों को 30-यार्ड सर्कल के बाहर रख सकती हैं।
और पढ़िए - IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर ने 2011 सेमीफाइनल का ऐसा मोमेंट किया शेयर, जिसे जान आपको भी खिलाड़ियों पर होगा गर्व

अलीम डार का सम्मान

अंपायर अलीम हाल ही आईसीसी के एलीट पैनल से रिटायर हुए हैं। डार को एलीट पैनल अंपायर के रूप में उनके असाधारण करियर के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी के सम्मान समारोह के दौरान नवाजा गया। एलीट पैनल में अंपायर के रूप में अलीम डार की यात्रा हाल ही समाप्त हुई है। 54 वर्षीय अंपायर ने टेस्ट, ODI और T20I के 435 मैचों में अंपायरिंग करने के बाद मार्च में पद छोड़ दिया था। हालांकि वे अभी भी पाकिस्तान में घर में खेले जाने वाले मैचों में काम कर सकते हैं। अंपायरों के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में जगह पाने पर उन्हें दौरे पर भी जाना पड़ सकता है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.