नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज नसीम शाह थॉर बने नजर आए। जी हां, नसीम हथौड़ा लेकर मैदान में पहुंचे और क्रीज पर जोरदार वार करने लगे। उन्हें ऐसा करते देख क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। ये नजारा 62वें ओवर बाद देखने को मिला। ब्रेसवेल 25 और बंडल 44 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड ने इस वक्त 230 रनों की लीड ले ली थी।
दे-दनादन हथौड़े से किए वार
नसीम 10 ओवर फेंक चुके थे। जैसे ही वह अपना अगला ओवर डालने आए, उससे पहले ही वह हथौड़ा हाथ में लिए दिखे। अगला ओवर डालने से पहले नसीम ने विकेट के पास जोर-जोर से हथौड़ा मारना शुरू कर दिया। वह काफी देर तक हथौड़े से वार करते रहे। उनके पास कप्तान बाबर आजम समेत अंपायर भी खड़े थे। नसीम धूल उड़ाते रहे और हथौड़ा मारते रहे। कुछ देर बाद उन्होंने हथौड़ा मारना बंद कर दिया। फिर क्रू मेंबर उसे लेकर बाहर चले गए। इसके बाद ही नसीम अपना अगला ओवर फेंक सके।
औरपढ़िए -IND vs SL: गदर मचाने को तैयार राहुल त्रिपाठी, श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू
नसीम ने ऐसा क्यों किया?
अब सवाल ये कि नसीम शाह ने क्रीज पर हथौड़े से वार क्यों किया? इसका जवाब है पिच को ठीक किया जाना। चौथे दिन कराची की पिच बल्लेबाज-गेंदबाजों के दौड़ने के बाद थोड़ी खराब हो गई थी। साथ ही खिलाड़ियों के फुटमार्क भी पड़ गए थे। ऐसे में गेंदबाज को परेशानी उठानी पड़ सकती थी। फुट लैंडिंग के कारण बने खुरदरे पैच को समतल करने के लिए हथौड़े से इसे ठीक करने की कोशिश की जाती है। पहले भी कुछ गेंदबाज ऐसा करते देखे गए हैं। ऐसे में नसीम ने खुद जिम्मेदारी उठाकर पिच को ठीक करने का बीड़ा उठाया। ये काम वैसे ग्राउंड्समैन की ओर से किया जाता है।