TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

PAK vs ENG: ‘इसमें कोई मिस्ट्री नहीं है…’, अबरार अहमद की गेंदबाजी पर बेन डकेट ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के डेब्यूटेंट अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अपने गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया है। उनकी इस गेंदबाजी पर उन्हें ‘मिस्ट्री स्पिनर’ का टैग दिया जा रहा है। एक ऐसा गेंदबाज, जिसकी बॉल समझना काफी मुश्किल काम है। पाकिस्तान के लिए डेब्यू में रिकॉर्ड […]

PAK vs ENG Abrar Ahmed Ben Duckett
नई दिल्ली: पाकिस्तान के डेब्यूटेंट अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अपने गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया है। उनकी इस गेंदबाजी पर उन्हें 'मिस्ट्री स्पिनर' का टैग दिया जा रहा है। एक ऐसा गेंदबाज, जिसकी बॉल समझना काफी मुश्किल काम है। पाकिस्तान के लिए डेब्यू में रिकॉर्ड बनाने वाले अबरार के दुनियाभर में चर्चे हैं। इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने उनकी गेंदबाजी पर बड़ा बयान दिया है। डकेट ने उनके 'मिस्ट्री स्पिनर' होने के टैग को खारिज कर दिया है। और पढ़िए - PAK vs ENG: अबरार अहमद ने डेब्यू मैच में ही किया बड़ा धमाका…अश्विन-शमी को पीछे छोड़ा, जानें

वह मूल रूप से एक लेगस्पिनर है 

मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए डकेट ने अबरार की बॉलिंग स्किल के बारे में कहा- "मैं केवल व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता हूं। उसके खिलाफ मेरी स्पष्ट योजना थी। वह मूल रूप से एक लेगस्पिनर है, जिसके पास अच्छी गुगली है, इसमें कोई रियल मिस्ट्री नहीं थी।" हालांकि डकेट ने स्पिनर की प्रशंसा की। डकेट ने यह भी दावा किया कि इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाज ने अबरार के वेरिएशन के आगे मात खा गए। स्पिनर ने उस दिन अच्छी गेंदबाजी की। उनकी गुगली बहुत धीमी थी। और पढ़िए - ‘मैं तुम्हें पूरे दिल से’…शादी की 5वीं सालगिरह पर विराट ने शेयर की ये खास फोटो, बताई दिल की बात

अबरार ने डकेट को भी बनाया शिकार 

डकेट ने कहा- "सामान्य तौर पर अधिकांश लोगों ने वास्तव में कहा कि उन्होंने उसे चुना है। मुझे लगता है कि उसने कुछ अच्छी गेंदें फेंकी और हमारे लिए दुर्भाग्य से यह उसका दिन था।" अबरार डेब्यू टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए। पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद जाहिद ने इससे पहले 28 नवंबर 1996 को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू में 11 विकेट चटकाए थे। अबरार ने पहली पारी में 7 और दूसरी में 4 विकेट चटकाकर अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया। अबरार ने बेन डकेट को भी शिकार बनाया, लेकिन उन्होंने डेब्यू करने वाले को मिस्ट्री स्पिनर के रूप में लेबल करने से इनकार कर दिया। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---