PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। दाएं हाथ के लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने इस मैच में 7 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अबरार अहमद डेब्यू मैच की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए।
आपको बता दें कि अबरार अहमद ने 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें 26 की औसत से 76 विकेट ले चुके हैं। 40 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने 7 बार 5 और 2 बार 10 भी विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच का हाल
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड 281 रन बनाकर आल आउट हो गई है। इंग्लैंड के लिए बेन डकैत ने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। ओली पॉप ने भी 60 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई तीसरी बल्लेबाज फिफ्टी पूरी नहीं कर पाया। अंत में मार्क वुड ने बल्ले से तबाही मचाई और 36 रनों की तूफानी पारी खेली।