ENG vs PAK 2nd Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच टीम की तरफ से डेब्यू कर रहे अबरार अहमद ने आते ही गदर मचा दिया है और एक शानदार गेंद की बदौलत इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट समेत जो रुट को आउट कर दिया है।
अबरार अहमद ने डाली शानदार गेंद
हैरिस राउफ और नसीम शाह के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान की टीम ने युवा खिलाड़ी अबरार अहमद को अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने आते ही हड़कंप मचा दिया। उन्होंने अब तक तीन विकेट झटक लिए हैं। लेकिन सबसे शानदार विकेट जैक क्रॉली का था। दरअसल पारी के नौंवे ओवर तक टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा था फिर अबरार अहमद गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एक मजेदार गेंद डाली। बॉल टप्पा पड़ते ही सीधे अंदर घुस गई जिसे देखकर क्रॉली हैरान हो गए और हिल भी नहीं पाए। वहीं गेंद सीधे स्टंप में जा घुसी।
औरपढ़िए –IND-W vs AUS-W: आज शाम 7 बजे से होगा पहला टी20, ऐसे देख पाएंगे
पाकिस्तान की टीम में हुए तीन बदलाव
पाकिस्तान ने तीन बदलाव किए हैं। टीम से अजहर अली, नसीम शाह और हैरिस राउफ बाहर हो गए हैं वहीं उनकी जगह मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ और अबरार अहमद को मौका दिया गया है।
औरपढ़िए –IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे 5 टी20 मैच, आज पहला मुकाबला, देखिए शेड्यूलइंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें