TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

ODI WC 2023: अश्विन ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र, बोले- ‘प्रेशर में परफॉर्म करना जरूरी’

Ravichandran Ashwin on Team India selection: भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया स्क्वॉड में एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेलेंगे। इससे पहले वह 2011 की विजेता टीम और 2015 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे। अश्विन और […]

Ravichandran Ashwin on Team India selection: भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया स्क्वॉड में एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेलेंगे। इससे पहले वह 2011 की विजेता टीम और 2015 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे। अश्विन और विराट कोहली प्रतिष्ठित 2011 विश्व कप विजेता टीम के एकमात्र दो खिलाड़ी हैं जिन्हें आगामी विश्व कप टीम में चुना गया है। अश्विन ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के साथ भारत की वनडे टीम में वापसी की। अश्विन की लगभग 20 महीने की अवधि के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।अनुभवी स्पिनर ने इसे लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से बातचीत की और खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

ये मेरे लिए भी आश्चर्य से भरा- अश्विन

दिनेश कार्तिक से चर्चा के दौरान अश्विन ने कहा कि "जीवन आश्चर्य से भरा है और मैं ईमानदारी से नहीं सोच रहा था कि मैं यहां रहूंगा। टीम प्रबंधन ने जो भरोसा दिखाया है और परिस्थितियों ने सुनिश्चित किया है कि मैं आज यहां हूं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में खेल का आनंद लेना मेरा मुख्य उद्देश्य रहा है और इस टूर्नामेंट में भी मैं यही करूंगा।''

अश्विन ने टीम को दिया जीत का मंत्र

अश्विन ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में अधिकांश खिलाड़ियों के लिए दबाव सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन आप इससे कैसे निपटते हैं यह तय करता है कि टूर्नामेंट आपके और टीम के लिए कैसा होगा। जहां तक मेरा सवाल है, अच्छी जगह पर रहना और खेल का आनंद लेना मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा। मैं यह कहता रहा हूं, यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है।''


Topics:

---विज्ञापन---