TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है स्कॉटलैंड और नीदरलैंड? जानें समीकरण

ODI WC Qualifiers 2023: भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप के लिए आयोजित किए जा रहे क्वालिफायर्स रोमांचक मोड़ पर खड़े हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप के लिए किया जाना था। जिसमें से श्रीलंका पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं दूसरे स्पॉट के लिए फिलहाल स्कॉटलैंड और […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 5, 2023 11:04
Share :

ODI WC Qualifiers 2023: भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप के लिए आयोजित किए जा रहे क्वालिफायर्स रोमांचक मोड़ पर खड़े हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप के लिए किया जाना था। जिसमें से श्रीलंका पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं दूसरे स्पॉट के लिए फिलहाल स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

और पढ़िए – पाकिस्तान टीम में आया शोएब मलिक का भतीजा, बाबर आजम से मिलकर हो गया धन्य

ये टीमें हुई बाहर

वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स से वेस्टइंडीज, ओमान और जिम्बाब्वे पहले ही मेगा इवेंट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। जिम्बाब्वे अभी पांच मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर उनका नेट रन रेट बेहतर होता तो वे अभी भी जीवित होते।

स्कॉटलैंड और नीदरलैंड अब आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में 10वां स्थान हासिल करने की दौड़ में हैं। दो सहयोगी देशों में से एक मेगा इवेंट के लिए क्वालिफई करेगा। यह ध्यान रखना उचित है कि स्कॉटलैंड ने आखिरी बार 2015 में 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि डच टीम 2011 के बाद इस मेगा इवेंट में दिखाई नहीं दी थी।

स्कॉटलैंड ऐसे कर सकती है क्वालिफाई

स्कॉटलैंड का भाग्य उनके हाथों में है। उन्हें बस 6 जुलाई को बुलावायो में नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी सुपर सिक्स मैच जीतने की जरूरत है। अगर वे ये करने में कामयाब हो जाती है तो उसे वर्ल्ड कप का डायरेक्ट टिकट मिल जाएगा।

और पढ़िए – स्कॉटलैंड ने फिर किया उलटफेर, जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप से किया बाहर

नीदरलैंड ऐसे कर सकती है क्वालिफाई

नीदरलैंड को 12 साल में पहली बार मेगा इवेंट में जगह बनाने के लिए अपना ‘ए’ गेम लाना होगा। डच टीम को 6 जुलाई को अपनी लड़ाई में स्कॉटलैंड को 30+ रनों से हराना होगा या छह ओवर शेष रहते लक्ष्य का पीछा करना होगा।

यदि नीदरलैंड्स नौ रन से कम से जीतता है या 48.3 ओवर के बाद लक्ष्य का पीछा करता है, तब भी वे बाहर हो जाएंगे। सभी की निगाहें 6 जुलाई को बुलावायो में नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर होंगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 05, 2023 09:10 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version